JOINT ENTRANCE EXAM POLYTECHNICS – 2025

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, रूड़की से सम्बद्ध उत्तराखण्ड के राजकीय/महिला/ग्रामीण/अनुदानित/ निजी क्षेत्र के शिक्षण संस्थाओं में चल रहे डिप्लोमा इन इन्जीनियरिंग/टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों (प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु), फार्मेसी पाठ्यक्रम, लेटरल एंट्री के माध्यम से डिप्लोमा इन इन्जीनियरिंग/टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों (द्वितीय वर्ष) में एवं टेक्सटाइल डिजाइन, गारमेन्ट टेक्नोलॅाजी, फैशन डिजाइन प्रवेश हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा पालीटेकनिक्स- 2025 का आयोजन ’’उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, शोध विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान, अपर आमवाला देहरादून’’ के तत्वाधान में होगा। इसके अतिरिक्त अन्य डिप्लोमा पाठ्यक्रमों जैसे-डिप्लोमा इन माडर्न आफिस मैनेजमेन्ट एण्ड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिसए होटल मैनेजमैन्ट एण्ड केटरिंग टेक्नोलॉजी, पी0जी0डी0सी0ए0, पाठ्यक्रमों में अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम की न्यूनतम शैक्षिक अर्हता के आधार पर मेरिटवार प्रवेश दिया जायेगा। जिसकी सूचना काउंसिलिंग से पूर्व समाचार पत्रों/वेबसाईट के माध्यम से प्रकाशित की जायेगी।

नोट:-

  1. उपरोक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा पाठ्यक्रम विशेष के लिए न्यूनतम अर्हता के लिए निर्धारित पाठ्यचर्या के अन्तर्गत होगी।
  2. महिला पॉलीटेकनिक संस्थानों में उपलब्ध पाठ्यक्रम केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए है, परन्तु अन्य पॉलीटेकनिक/संस्थानों में महिला/पुरुष अभ्यर्थियों से सीटें भरी जायेंगी।
  3. प्रत्येक गु्रप में आवेदन हेतु अभ्यर्थी को अलग-अलग आवेदन करना होगा।

विकलांग एवं अक्षम अभ्यर्थीः – विकलांग अभ्यर्थियों हेतु उत्तराखण्ड की निम्नलिखित संस्था में चल रहे निम्न पाठ्यक्रमों में विकलांग अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। जिसमें भी उपरोक्तानुसार प्रवेश सुविधायें उपलब्ध हैं।

संस्था का नामइलेक्ट्रॉ॰ इंजी॰इलेक्ट्री॰ इंजी॰मैके॰इंजी.(प्रो॰)
के॰ एल॰ पाली॰ रूड़की06 सीटें06 सीटें06 सीटें

उपरोक्त के अतिरिक्त शेष सभी संस्थाओं में चल रहे पाठ्यक्रमों में विकलांग अभ्यर्थियों हेतु प्रवेश क्षमता का 4 प्रतिशत क्षैतिज प्रकृति का आरक्षण उपलब्ध है। इन संस्थाओं में विकलांग अभ्यर्थियों को सामान्य अभ्यर्थियों के अनुरूप ही सुविधायें उपलब्ध हैं। उपरोक्त श्रेणी में केवल ऐसे विकलांग अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिनकी अक्षमता 40 प्रतिशत अथवा उससे अधिक हो।

प्रवेश हेतु अनिवार्यताः –

  1. जिन्होंने निर्धारित अर्हकारी परीक्षा उत्तराखण्ड में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं से उत्तीर्ण की हो
    अथवा
  2. जिन्होंने अर्हकारी परीक्षा उत्तराखण्ड के बाहर किसी अन्य प्रदेश से उत्तीर्ण की हो किन्तु उत्तराखण्ड के स्थाई निवासी हों।

यदि कोई विदेशी संयुक्त प्रवेश परीक्षा में चयनित हो जाता है तो उसके प्रवेश हेतु अभ्यर्थी के देश के सक्षम प्राधिकारी द्वारा नामित/संस्तुत होने अथवा केन्द्र सरकार द्वारा नामित/संस्तुत/सहमति आवश्यक होगी। कश्मीर से विस्थापित अभ्यर्थियों हेतु शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार सीटें आरक्षित की गई हैं, तदानुसार प्रवेश अनुमन्य होगा।

परीक्षा कार्यक्रमः

ग्रुप E/T इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलाजी पाठ्यक्रम/टेक्सटाइल डिजाइन, गारमेन्ट टेक्नोलॅाजी, फैशन डिजाइन, ग्रुप P – डिप्लोमा इन फार्मेसी एव ग्रुप A – लेटरल एंट्री के माध्यम से डप्लोमा इन इन्जीनियरिंग/टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों (द्वितीय वर्ष) में प्रवेश के लिये संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथियाँ आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि के उपरान्त विज्ञापन के माध्यम से समाचार पत्रों एवं वेबसाईट पर प्रकाशित की जायेंगी।

  • आयु : प्रवेश चाहने वाले अभ्यर्थियों के लिये आयु सीमा का कोई प्रतिबन्ध नहीं है।
  • स्वास्थ्य : प्रवेश परीक्षा के अभ्यर्थियों की शारीरिक स्वस्थता जांच के लिये न्यूनतम मानकनिम्नवत होंगे :-

शारीरिक स्वस्थता जॉंच- उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध उत्तराखण्ड के संस्थाओं में चल रहे डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए तथा उसके शरीर में ऐसी कोई कमी नहीं होनी चाहिए जिसके फलस्वरूप वह प्रोफेशन का कार्य दक्षता से सम्पन्न न कर सके। प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रवेश लेने से पूर्व राजकीय चिकित्सालय द्वारा निर्गत स्वस्थता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

विशेष ध्यानाकर्षण:

अ. आरक्षण वर्ग के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थी यह भली-भाँति नोट कर लें, कि चयनित होने के बाद भी उन्हें प्रवेश तभी दिया जायेगा जब वे आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण-पत्र (सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त) निर्धारित तिथि तक प्रस्तुत करेंगे। प्रमाण-पत्र प्रस्तुत न कर पाने की दशा में उनका चयन निरस्त माना जायेगा और वे प्रवेश के पात्र नहीं होंगे, तथा इस सम्बन्ध में उनका कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।

ब. प्रवेश के पश्चात संस्था/पाठ्यक्रम स्थानान्तरण किसी भी दशा में सम्भव नहीं होगा।

सीटों का आरक्षणः

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से संस्थाओं में प्रवेश हेतु आरक्षण उत्तराखण्ड सरकार के सुसंगत शासनादेशों के अधीन निम्नवत् है:-

क्र॰सं॰जिनके लिये आरक्षित है आरक्षित स्थानकोड
ऊर्ध्वाधर आरक्षण
1-अनुसूचित जाति (S.C.) अभ्यर्थियों के लिये।19 %SC
2-अनुसूचित जनजाति (S.T.) अभ्यर्थियों के लिये।04 %ST
3-अन्य पिछड़े वर्ग (O.B.C.) अभ्यर्थियों के लिये।14 %OBC
  4-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (E.W.S.) अभ्यर्थियों के लिये।  10 %  EWS
  5-N.C.C. प्रमाण पत्र धारकों के लिए
(उत्तराखण्ड सरकार के शासनादेशानुसार)
प्रवेश परीक्षा के प्राप्तांकों A, B  तथा C  हेतु प्राप्तांकों का
क्रमशः 1, 2, तथा 3% जोड़ा
जायेगा
  NCC
क्षैतिज आरक्षण
6-स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी (D.F.F.)  के आश्रितों के लिये।02 % संस्थागत्, पाठ्यक्रमवार
कुल सीटों के सापेक्ष
DFF
7-भूतपूर्व सैनिकों/अपंग/मृत सैनिकों के आश्रित (MP)05 % संस्थागत्, पाठ्यक्रमवार
कुल सीटों के सापेक्ष
MP
8-विकलांग अभ्यर्थियों (PH)  के लिये।04 %PH
9-महिलाओं (Women) के लिये।*30 %WO

चयन एवं काउंसिलिंग सम्बन्धी नियमः-

  • मेरिट सूची : सभी पाठ्यक्रमों में पाठ्यक्रम एवं संस्था का आवंटन मेरिट के आधार पर काउंसिलिंग के माध्यम से किया जायेगा, मेरिट सूची में अभ्यर्थी का मेरिट क्रम प्राप्तांकों के आधार पर होगा। एक से अधिक अभ्यर्थियों के उक्त प्राप्तांकों का योग यदि समान होता है तो उस स्थिति में प्रत्येक अभ्यर्थी की पारस्परिक मेरिट की अवधारणा प्रथमतः सम्बन्धित अभ्यर्थियों के जन्म तिथि के आधार पर मेरिट निर्धा रित की जायेगी। इसके उपरान्त भी यदि मेरिट क्रमांक की अवधारणा न हो तो सम्बन्धित अभ्यर्थियों के गणित, विज्ञान/रसायन, बायोलॉजी जैसी भी स्थिति के अंकों के आधार पर मेरिट निर्धारित की जायेगी और अन्त में यदि उक्त सभी विकल्पों के बावजूद मेरिट निर्धारित नहीं हो पाती तो सम्बन्धित अभ्यर्थियों का मेरिट क्रम सचिव, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् द्वारा निर्धारित की जायेगी।
  • परीक्षाफल/मेरिट सूची की घोषणा : जीप – 2024 के परीक्षाफल एवं रैंक की घोषणा परिषद् की वेबसाइट में प्रकाशित की जायेगी। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र परीक्षा होने से संस्था में प्रवेश होने तक अपने पास सुरक्षित रखें।
  • कम्प्यूटराईज्ड काउंसिलिंग : कम्प्यूटराईज्ड काउंसिलिंग की तिथियां व समय समाचार पत्रों एवं परिषद् की वेब साईट पर प्रकाशित की जायेगी। इसके लिए अभ्यर्थी को अलग से कोई सूचना (Call Letter) नहीं भेजी जायेगी।
  • परीक्षाफल प्रकाशन से पूर्व अथवा बाद में जब भी आवश्यक हो राज्य सरकार के पास प्रत्येक पाठ्यक्रमों की सीटों में (जिसमें आरक्षित श्रेणी की सीटें सम्मिलित है) कमी, बढ़ोत्तरी अथवा उनके संबन्ध में अन्य कोई भी परिवर्तन करने का पूर्ण अधिकार रहेगा।
  • परिषद् द्वारा ए0आई0सी0टी0ई0 से वर्ष 2024-25 हेतु अनुमोदित संस्थानों/पाठ्यक्रमों एवं अनुमोदित प्रवेश क्षमता के अनुसार ही काउंसिलिंग में सम्मिलित किया जायेगा।
  • आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण-पत्र : आरक्षण प्रमाण-पत्र जैसे अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, सैनिक आश्रित, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी आश्रित, विकलांग आदि को आरक्षण का लाभ प्रवेश के समय सम्बन्धित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उक्त प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित होना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी आवेदन-पत्र में दर्शाये गये आरक्षण वर्ग के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र प्रवेश के समय प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पायेंगे वे प्रवेश के पात्र नहीं होंगे। अतः अभ्यर्थी को चाहिए कि वह आवेदन करते समय आरक्षण वर्ग तथा उपवर्ग के कालम का विशेष ध्यान रखें तथा आरक्षित वर्गों की सीटों हेतु तब ही आवेदन करें जब वे वाँछित प्रमाण-पत्र रखते हों एवं प्रवेश के समय प्रवेश समिति के समक्ष प्रस्तुत कर सकें, क्योंकि बाद में उन्हें अन्य वर्ग में किसी भी परिस्थितियों में समायोजित नहीं किया जायेगा।
  • प्रवेश पत्र : प्रवेश पत्र संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथि के 15 दिन पूर्व, परिषद् की वेबसाईट पर आनलाईन उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाक द्वारा प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी को चाहिए कि वह प्रवेश-पत्र पर अंकित आरक्षण वर्ग, उपवर्ग भली-भाँति चेक कर लें। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आनलाईन ही त्रुटि का सुधार संभव होगा।
  • प्रवेश के समय आरक्षण वर्ग का प्रमाण – पत्र प्रारूप पर प्रस्तुत न कर पाने की दशा में अभ्यर्थन स्वतः समाप्त हो जायेगा, और इस सन्दर्भ में कोई भी दावा मान्य नहीं होगा। प्रवेश परीक्षा – 2025 में चयनित अभ्यर्थियों का चयन केवल सत्र – 2025 – 26 के लिये है। यह चयन किसी भी दशा में अगले सत्र के लिये मान्य नहीं होगा।

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् द्वारा पालीटेकनिक संस्थाओं संचालित पाठ्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण

क्रं0 सं0पाठ्यक्रम का नामपाठ्यक्रम अवधिपाठ्यक्रम परिचयरोजगार के अवसर
1केमिकल इंजीनियरिंगतीन वर्षकेमिकल प्लान्ट आपरेशन, विभिन्न उपकरणों, मशीनों की सर्विसिंग, विभिन्न
उत्पाद निर्माण प्रक्रिया तकनीक, प्रोसेस कन्ट्रोल, विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का सेटअप, पर्यावरण प्रदूषण, सेफ्टी तकनीक।
केमिकल निर्माण उद्योग, फूड प्रोसेसिंग,
डिस्टिलरी उद्योग में, शुगर मिल्स में, विभिन्न सरकारी उद्योगों में, शैक्षिक
संस्थाओं में, दवा उद्योगों में, विभिन्न उत्पादक उद्योगों में तथा स्वरोजगार।
2केमिकल
टेक्नोलाजी (पेन्ट)

तीन वर्ष
तदैवतदैव
3इलेक्ट्रानिक्स इंजी0तीन वर्षइलेक्ट्रानिक्स आइटम की एसेम्बली,
मैन्युफैक्चरिंग सर्विसिंग एण्ड मेन्टीनेन्स,
सेल्स एण्ड मार्केटिंग।
एच0ए0एल0, टी0वी0 निर्माण कम्पनी,
आकाशवाणी, एअरपोर्ट अथॉरिटी, नागरिक
उड्डयन, डाक एवं तार विभाग, दूरसंचार,
बी.ई.एल., बी.एच.ई.एल. विद्युत परिषद्,
इलेक्ट्रानिक्स निर्माण उद्योग।
4इलेक्ट्रानिक्स एण्ड
कम्युनिकेशन इंजी0

तीन वर्ष
इलेक्ट्रानिक्स आइटम की एसेम्बली,
मैन्युफैक्चरिंग सर्विसिंग एण्ड मेन्टीनेन्स,
सेल्स एण्ड मार्केटिंग।
एच0ए0एल0, टी0वी0 निर्माण कम्पनी,
आकाशवाणी, एअरपोर्ट अथॉरिटी,
नागरिक उड्डयन, डाक एवं तार विभाग, दूरसंचार, बी.ई.एल., बी.एच.ई.
एल. विद्युत परिषद्, इलेक्ट्रानिक्स
निर्माण उद्योग।
5कम्प्यूटर साइंस एंड
इंजीनियरिंग
तीन वर्षकम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, हार्डवेयर के सम्बन्ध
में जानकारी।
कम्प्यूटर निर्माण उद्योग/प्रतिष्ठान एवं
कार्यालय, अनुरक्षण सम्बन्धी कार्य,
साफ्टवेयर निर्माण उद्योग में।
6इन्टीरियर डिजाइनतीन वर्षभवनों की आन्तरिक साज-सज्जा की प्लानिंग, ड्राफ्टिंग तथा सुपरविजन।डिजाइनिंग कन्सलटेन्सी, टूरिज्म
विभाग, निजी निर्माण, समस्त शोरूम
में, फर्नीचर डिजाइन आदि में।
7इन्फॉर्मेशन टेक्नोलाजीतीन वर्षवेब डिजाइनिंग, बिजनेस शापिंग तथा
इन्टरनेट द्वारा त्वरित सूचनाओं का
आदान-प्रदान।
सरकारी एवं निजी संस्थाओं में
रोजगार।
8टेक्सटाईल डिजाइनतीन वर्षफैब्रिक डिजाइन, ड्राइंग, ब्लीचिंग,
बॉटिक, स्टेन्सिल प्रिंटिंग/डिजाइन,
मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस आदि।
कपड़ा उद्योग, हैण्डलूम उद्योग, विभिन्न
सरकारी विभागों में, डाइंग तथा प्रिंटिंग
में स्वरोजगार।
9फार्मेसीदो वर्षबायो-कैमिस्ट्री, स्वास्थ्य शिक्षा मानव
शरीर-संरचना क्रिया प्रणाली, दवा
निर्माण तकनीक।
सरकारी/गैर सरकारी दवा स्टोर रूम
में, शिक्षण संस्थाओं में तथा दवा निर्माण
कम्पनी में।
10गारमेन्ट टेक्नोलाजीतीन वर्षडेªस डिजाइनिंग, पैटर्न ड्राफ्टिंग,
फैब्रीकेशन टेकनीक से सम्बन्धित
जानकारी
परिधान निर्माण उद्योग, टेक्सटाईल
डाइंग, प्रिंटिंग, एक्सपोर्ट हाउसेस,
बुटीक केन्द्र तथा स्वरोजगार।
11माडर्न आफिस
मैनेजमेन्ट एण्ड
सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस
दो वर्षसचिवीय कार्य/वैयक्तिक सहायक के कायकेन्द्रीय, राज्य सरकार एवं निजी
संस्थानों में।
12फैशन डिजाइनिंगतीन वर्षपैटर्न ड्राफ्टिंग/डिजाइनिंग, स्केचिंग,
फैब्रीकेशन टैकनिक इम्ब्रायडरी आदि।
परिधान निर्माण उद्योग, फैशन
म्युजियम्स, मैगजीन डिजाइनर तथा
फैशन शो में।
13पोस्ट ग्रेजुएट
डिप्लोमा इन
कम्प्यूटर एप्लीकेशन
दो वर्षकम्प्यूटर साफ्टवेयर के सम्बन्ध में
जानकारी
सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में
कम्प्यूटर उद्योगों में, निजी प्रतिष्ठानों में
एवं अन्य में।
14सिविल इंजी0तीन वर्षसम्बन्धित विषय में पूर्ण जानकारीसरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में
रियल स्टेट से सम्बन्धित सभी प्रकार
के कार्य।
15मेकेनिकल इंजी0तीन वर्षसम्बन्धित विषय में पूर्ण जानकारीसरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में
निजी प्रतिष्ठानों में एवं अन्य उद्योगों में
मशीनों की बनावट निर्माण आदि के
कार्य।
16ऑटोमोबाईल इंजी0तीन वर्ष
सम्बन्धित विषय में पूर्ण जानकारी
वाहनों तथा उससे सम्बन्धित मशीनों से
सम्बन्धित कार्य।
17ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेन्सतीन वर्ष
सम्बन्धित विषय में पूर्ण जानकारी
गेम प्रोग्रामर, मेडिकल डॉयगनोसिस
तथा विभिन्न ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स
से जुड़े क्षेत्रों में विशेषज्ञ के रूप में
रोजगार के अवसर।
18गेमिंग एंड
एनिमेशन
तीन वर्षसम्बन्धित विषय में पूर्ण जानकारीगेमिंग एंड एनिमेशन के क्षेत्र के पेशेवर
मनोरंजन, गेम सॉफ्टवेर डेवलपर एवं
एनीमेशन से सम्बंधित उद्योगों में काम
पा सकते हैं।
19ऑटोमेशन एंड
रोबोटिक्स
तीन वर्ष
सम्बन्धित विषय में पूर्ण जानकारी
ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स इंजीनियरिंग
करने वाले कैंडिडेट रोबोट के रिसर्च
एंड डेवलपमेंट, रोबोट मैन्युफैक्चरिंग
एंड टेस्टिंग, क्वालिटी कंट्रोल के सेक्टर
में कार्य कर सकते हैं।
20कम्युनिकेशन एंड
कंप्यूटर नेटवर्किंग
तीन वर्ष
सम्बन्धित विषय में पूर्ण जानकारी
करियर के लिए यह प्रोफाइल काफी
अच्छा है। इसमें आप नेटवर्क के
एनालिसिस, इंस्टॉलेशन एंड
कंफिगरेशन के साथ नेटवर्क परफॉर्मेंस
मॉनिटरिंग, ट्रबलशूटिंग और नेटवर्क
स्क्रूटनी की जिम्मेदारी भी निभा सकते
हैं।
21एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस
इंजीनियरिंग
तीन वर्षसम्बन्धित विषय में पूर्ण जानकारीएयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग
पाठ्यक्रम पूर्ण करने के उपरान्त विमान
के रखरखाव, उन्नयन और गुणवत्ता
आश्वासन से संबंधित क्षेत्रों में विशेषज्ञ
के रूप में रोजगार के अवसर।

Details : –

Online Application Start From :Will be announce soon
Last Date of Admission :Will be announce soon
Entrance Examination : Will be announce soon
Online Application Process : www.ubter.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top