UGC NET 2024 दिसंबर: अधिसूचना जारी, रजिस्ट्रेशन शुरू

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET 2024 दिसंबर सत्र की परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अधिसूचना के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर 10 दिसंबर 2024, रात 12 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

परीक्षा का आयोजन जनवरी 2025 में किया जाएगा। उम्मीदवारों को समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने की सलाह दी जाती है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर निर्देश देखें।

UGC NET 2024 दिसंबर: आवेदन शुल्क

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “UGC-NET December-2024: Register/Login” लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • सिस्टम द्वारा भेजे गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए एक प्रति सुरक्षित रखें।

UGC NET 2024 दिसंबर: योग्यता मानदंड

यूजीसी नेट परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होना आवश्यक है।

  • शैक्षणिक योग्यता:
    • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को कम से कम 55% अंक अनिवार्य हैं।
    • आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, ओबीसी-एनसीएल, दिव्यांग) के लिए न्यूनतम 50% अंक जरूरी हैं।
  • उम्र सीमा:
    परीक्षा में शामिल होने के लिए अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है, जिससे हर उम्र के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा तिथियां

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 की परीक्षाएं 1 जनवरी से 19 जनवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएंगी। परीक्षा शहर और एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी परीक्षा तिथियों के नजदीक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।

यह ध्यान रखना जरूरी है कि प्रत्येक उम्मीदवार केवल एक ही आवेदन फॉर्म जमा कर सकता है। एक से अधिक फॉर्म जमा करने पर सभी आवेदन रद्द किए जा सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार यूजीसी नेट 2024 परीक्षा में एक से अधिक विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top